प्रयत्न संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
जमशेदपुर (संवाददाता ):-प्रयत्न संस्था द्वारा एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।भाजपा वरिष्ठ नेता अभय सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने कहा कि नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए।वरिष्ठ समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले ने कहा कि इस महामारी के दौरान रक्त का गंभीर संकट है और इसलिए इस समय दान में सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है।भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है क्योंकि इस रक्तदान से किसी की जीवन को बचाया जा सकता है। जिस तरह से आज युवा साथियो ने इस रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है यह एक सराहनीय पहल है।संस्था के अध्यक्ष समर झा ने कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है। बल्कि 24 घंटे में कहीं ज्यादा रक्त बनता है। शरीर भी स्वस्थ रहता है।इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अभय सिंह, कुणाल सारंगी अमरप्रीत सिंह काले,राजकुमार सिंह,रीता मिश्रा,शंकर रेड्डी, रघुनाथ पांडे ,दिनेश कुमार,जुगुन पांडे,धर्मेंद्र प्रसाद, समरेश सिंह,अमरजीत राजा,अनुराग जयसवाल, शैलेश गुप्ता,रीना सिंह,चंदा सिंह,सोनी सिंह श्रीकांत सिंह अभिमन्यु प्रताप सिंह,चाणक्य और संस्था के अध्यक्ष समर, झा उपाध्यक्ष राजहन्स कुमार, रोशन कुमार ,राहुल प्रसाद ,राहुल सिंह, दुर्गेश कुमार, अंकित सिंह, यश दुर्गे ,हर्ष,शिबू के साथ संस्था के अन्य कई सदस्य मौजूद थे