जितिया व्रतियों के लिए मरुआ का आटा और नोनी का साग वितरण होगी : पूजा कुमारी
गम्हरिया (संवाददाता ):-छोटा गम्हरिया पंचायत के बाल्मीकि नगर में जितिया व्रतियों के बीच पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह की धर्मपत्नी समाजसेवीका श्रीमती पूजा कुमारी ने नोनी का साग और मरुआ का आटा वितरण की और व्रतियों से आशीर्वाद मांगी। उन्होंने बताया कि दिनांक 27.09.2021 को शाम 4:00 बजे से शर्मा स्टूडियो के सामने व्रतियों के लिए बृहद मात्रा में नोनि का साग,सत्पुतिया और मरुआ का आटा वितरण किया जाएगा ।जितिया पर्व में नोनी का साग और मरुआ की रोटी का बहुत ही महत्व है इस पर्वत से पहले नहाए खाए के दिन व्रती नोनी का साग और मरुआ का रोटी का सेवन करती हैं।जीतिया व्रत संतान प्राप्ति और उसकी लंबी आयु की कामना के साथ किया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस व्रत को करने से संतान के सभी कष्ट दूर होते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, महाभारत काल में भगवान श्रीकृष्ण ने अपने पुण्य कर्मों को अर्जित करके उत्तरा के गर्भ में पल रहे शिशु को जीवनदान दिया था, इसलिए यह व्रत संतान की रक्षा की कामना के लिए किया जाता है।इस मौके पर गीता देवी, माया देवी, मालती देवी, कौशल्या देवी, सुमन देवी, मनीषा देवी, रिंकू देवी, उषा कुंवर समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित हुई l