द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावांएक मिसाल की और उपायुक्त एवं एसपी के आश्वासन पर धरना- प्रदर्शन समाप्त

Advertisements
Advertisements

गम्हरिया (संवाददाता ):-गम्हरिया थाना प्रभारी भेजे गए 5 दिनों के अवकाश पर,एसड़ीएम के नेतृत्व में टीम गठित चार दिनों में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश,रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई । दो पत्रकारों के साथ न्यूज़ कवरेज के दौरान गम्हरिया थाना प्रभारी द्वारा बदसलूकी किए जाने के मामले पर पत्रकारों एवं पुलिस के साथ बुधवार देर शाम जारी गतिरोध जिले के उपायुक्त एवं एसपी की पहल के बाद समाप्त हो गया है. दोनों ही पदाधिकारियों ने थाना प्रभारी द्वारा पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार मामले पर खेद जताते हुए भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने देने का भरोसा दिलाया. साथ ही गम्हरिया थाना प्रभारी को 5 दिनों के अवकाश पर भेजने का निर्णय लिया गया. इस बीच एसडीओ के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित कर चार दिनों के भीतर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के बाद कार्यवाई किए जाने का भरोसा दिलाया.

Advertisements
Advertisements

See also  जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रत्याशी/ इलेक्शन एजेंट की संयुक्त ब्रीफिंग में मतगणना दिवस को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

You may have missed