सम्पति को लेकर घर में हुआ कलह…बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- संपत्ति विवाद को लेकर जमशेदपुर के नामदा बस्ती के मकान एवं लाइन संख्या 9/10 निवासी बुजुर्ग सरदार सुरजीत सिंह पर बीते रात लगभग 12:00 से 2:00 तक उनके बड़े बेटा, बहु , पोता , पोती, द्वारा मारपीट एवं काफी गाली- गलौज किया गया साथ ही उन्हें जान से मारने का भी प्रयास इस दौरान किया गया। किसी तरह जान बचाकर भोर 4:00 बजे वहां से भागकर सुरजीत सिंह ने अपने छोटे बेटे के घर जाकर अपनी जान बचाई एवं इस घटना की जानकारी दिया ।उन्होंने बताया उनकी पोती ज्योति कौर और पोता प्रकाश सिंह उर्फ “बांबे ” मिलकर बीते रात मुझसे मारपीट की और जान से मारने का प्रयास किया ।इस घटना में उनका बड़ा बेटा बहू भी शामिल रहे बकौल पीड़ित सुरजीत सिंह ने गोलमुरी थाने में कई बार शिकायत किया फिर भी उन्हें थाना के द्वारा कोई राहत नहीं मिला। जबकि पीड़ित सरदार सुरजीत सिंह के दो बेटे हैं बड़े बेटे के प्रताड़ना से तंग आकर उन्होंने संपत्ति से बेदखल कर दिया है फिर भी सरदार सुरजीत सिंह के द्वारा अर्जित जमीन को जबरदस्ती बेचे जा रहा है वह अपना हिस्सा तो पहले ही भेज चुका है और अब छोटे भाई का भी हिस्सा बेचने पर जबरदस्ती उतारू है संपत्ति को लेकर आए दिन मुझसे मारपीट किया करता है बीती रात की घटना के बाद उन्होंने बताया अब उनकी जान को भी खतरा है ।अपने परिजनों के द्वारा प्रताड़ित होकर न्याय के लिए आज दिनांक 11 सितंबर 2021 को सरदार सुरजीत सिंह प्रांतीय महासचिव राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन सह की जानी-मानी समाज सेविका रानी गुप्ता जी के आवासीय कार्यालय में पहुंचकर आपबीती सुनाई एवं सहयोग की अपील की। समाजसेवी रानी गुप्ता जी ने ध्यान पूर्वक पीड़ित सरदार सुरजीत सिंह की दुख भरी दास्तां को सुना और त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से मिलकर पीड़ित व्यक्ति को न्याय एवं राहत दिलाने की दिशा में पहल किया।

Advertisements
Advertisements

You may have missed