सुंदरम संस्था एवं संजीव नेत्रालय के संयुक्त प्रयास से आजाद नगर रानी अमन लॉज में निशुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- आज दिनांक 01 सितंबर 2021 को सामाजिक संस्था सुंदरम के माध्यम से रानीअम्मा लॉज, रोड नंबर 2, आजाद नगर मानगो में संजीव नेत्रालय के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका सुंदरम संस्था के संयुक्त सचिव श्री इलियास अली वारसी उर्फ बिट्टू जी ने निभाई। उक्त जांच शिविर के उद्घाटन के मौके पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के श्री बबन राय ने सुंदरम संस्था के इस प्रयास की काफी सराहना करते हुए कहा कि आज के दौर में कई लोग नेत्र की अलग-अलग समस्याओं से पीड़ित है आयु जनित नेत्र रोगों के अतिरिक्त आजकल कंप्यूटर सिंड्रोम और मोबाइल सहित अलग-अलग गैजेट्स के कारण होने वाली बीमारियां भी पैर पसार रही है।

Advertisements
Advertisements

ऐसे में सुंदरम और संजीव नेत्रालय का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है आगे भी संजीव नेत्रालय के सहयोग से इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और हमारा जितना सहयोग बन पड़ेगा हम सदैव संस्था के सामाजिक कार्यों के साथ हैं मो अकरम खान (केन्द्रीय उपाध्यक्ष झारखण्ड युवा मोर्चा), विनय नायक (जिला संगठन सचिव झारखण्ड युवा मोर्चा) वं सफीक अली (इन्दक उपाध्यक्ष) भी उक्त कार्यक्रम के लिए इलियास अली वारसी सुंदरम के प्रयास की सराहना की । सुंदरम के अध्यक्ष श्री ताजदार आलम ने संजीव नेत्रालय के नेत्र चिकित्सकों इलियास अली वारसी अपने आगत अतिथियों तथा नेत्र दान शिविर में जांच कराने आने वाले लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा हमारी संस्था सामाजिक कार्य होते समय इस तरह के सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।निशुल्क नेत्र जांच शिविर में लगभग 100 से अधिक लोगों की नेत्र जांच करके संजीव नेत्रालय के चिकित्सकों सुश्री दीपानिता साहू, नौशाद अहमद तथा उनके सहयोगियों प्रदीप महतो, प्रशांत महतो तथा तिमिर हेम्ब्रम ने सघन जांच के बाद उचित परामर्श दिया!
शिविर को सफल बनाने में मोहम्मद निजाम, छवि दास, अकरम वारसी और प्रेम दीक्षित ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

You may have missed