आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरोह झारखंड के अमन साव गैंग को भी देता था असलहे।

Advertisements
Advertisements

रांची. खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरोह झारखण्ड के कुख्यात आपराधिक संगठन अमन साव गिरोह को भी हथियार सप्लाई करता था.इसका खुलासा दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने किया है. दिल्ली पुलिस द्वारा बीते दिनों दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे खालिस्तानी आतंकी के साथ- साथ झारखण्ड के अमन साव गिरोह को भी हथियार सप्लाई करते थे.

Advertisements
Advertisements

इस बाबत दिल्ली पुलिस से मिली अहम जानकारी के बाद झारखण्ड पुलिस भी छानबीन में जुट गई है. दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि अमन साव कोयला साइडिंग से उगाही करता था. और उसके तार पीएलएफआई से जुड़े रहे हैं. रंगदारी वसूलने से लेकर अन्य अपराध की घटनाओं में भी उसका नाम सामने आया. पुलिस ने अमन साव को गिरफ्तार कर फिलहाल जेल में डाल दिया है. हालांकि जेल के अंदर से भी वह अपने अपराध का साम्राज्य चला रहा है.

अमन साव के पास AK-47 जैसे आधुनिक हथियार हैं. इस वजह से उसके खौफ का साम्राज्य जेल से भी चल रहा है. हालांकि झारखण्ड पुलिस धीरे- धीरे उसके हर एक नेक्सस को ताड़ने में लगी हुई है. एक-एक कर उसके गुर्गों को दबोचा जा रहा है. अमन साव वर्तमान में रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद है.

See also  आदित्यपुर : आयुष्मान योजना घोटाला मामले में ईडी की टीम राजधानी रांची में दी दबिश, एक दर्जन ठिकाने पर चल रही रेड

You may have missed