वीमेंस युनिवर्सिटी में यूजी में नामांकन शुरू

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- वीमेंस युनिवर्सिटी में यूजी के विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन शुरू हो गया है। चांसलर पोर्टल पर आवेदन के बाद अस्थाई मेरिट लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। 26 अगस्त से वैरीफिकेशन किया जा रहा है। चयनित छात्राएँ सभी दस्तावेजों की ओरिजिनल काॅपी और एक सेट स्वप्रमाणित फोटोकाॅपी के साथ बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज के कैंपस में आकर वैरीफिकेशन और नामांकन करा सकती हैं। वैरीफिकेशन का समय सुबह 10.30 से 01 बजे तक और 01.30 बजे से 04.30 तक रखा गया है। वैरीफिकेशन की अंतिम तिथि 04 सितम्बर है। फीस जमा करते हुए एडमिशन लेने की आखिरी तिथि 07 सितम्बर है।

Advertisements
Advertisements

वैरीफिकेशन के लिए जरूरी कागजात-
1. चांसलर पोर्टल पर जमा किये गये अप्लीकेशन फाॅर्म का प्रिंट
2. अप्लीकेशन फीस की रसीद का प्रिंट
3. मैट्रिक और इंटरमीडिएट का मार्क्सशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
4. जाति प्रमाणपत्र (यदि इस कैटिगरी में आवेदन है तो)
5. आय प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
6. माइग्रेशन सर्टिफिकेट
7. आधार कार्ड

See also  चाकुलिया मटियाबांध पंचायत में एक भी मुस्लिम नहीं, बावजूद बन गया 106 का जन्म प्रमाण पत्र...

You may have missed