कदमा के युवक से ठग लिए तीन लाख रुपए अश्लील वीडियो दिखाकर।

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- इंटरनेट मीडिया पर लड़कियों का अश्लील वीडियो दिखाने और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रुपये ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। कदमा के एक युवक ने साइबर अपराध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसकी जांच पुलिस कर रही है,कदमा के युवक से साइबर ठगों ने ब्लैकमेल कर आनलाइन खाते में तीन लाख 19 हजार रुपये जमा करवाएं। साइबर अपराध थाना में ऐसा पहला मामला सामने आया है।

Advertisements
Advertisements

युवक ने शिकायत में पुलिस को बताया अश्लील वीडियो दिखाकर स्क्रीन रिकार्डर एप से उसकी गतिविधि रिकार्ड कर ली। इसके बाद इसे वायरल कर देने की धमकी देकर रुपये गूगल पे, फोन पे के माध्यम से खाता नंबर 10071313176 में 14 बार में ये रकम जमा कराई । कदमा का युवक महिलाओं के नाम का फर्जी फेसबुक आइडी बनाकर लोगों से दोस्ती करने वाले गिरोह के जाल में फंस गया। दोस्ती के बाद व्हाट्एसएप नंबर लेकर वीडियो काल करने लगे। पाेर्न वीडियो बनाकर अश्लील होने को बोलने लगे। युवक गिरोह के बिछाए जाल में फंसता चला गया। गिरोह ने व्हाट्एसएप वीडियो कॉलिंग की स्क्रीन रिकॉर्डिंग कर वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी देकर रुपये की मांग करने लगे। ऐसा नहीं करने पर साइबर अपराध थाना में शिकायत करने की धमकी देने लगे। गिरफ्तारी वारंट भी जारी करवा देने की बात कहीं। युवक भयभीत हो गया। कार्रवाई के भय से उसने ब्लैकमेल करने वालों को रुपये का भुगतान कर दिया।

You may have missed