श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर श्रीकृष्णनगर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन की तैयारी हो गयी है शुरू…
मंदिर को सजाने सवारने के साथ-साथ पुरे श्रीकृष्णनगर को सजाया जा रहा हैं। इसबार जन्माष्टमी 30 अगस्त सोमवार को पड रही हैं। इस दिन विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों के बाद मध्य रात्रि 12 बजे भगवान श्री कृष्ण बाल रूप में पलना में विराजमान होकर भक्तो को दर्शन देंगे एवं भगवान श्री कृष्ण जी के महाविषेक के उपरांत साल में एकबार होने वाली मंगल आरती के दर्शन होंगे। 31 अगस्त से नंदोत्सव की मनोहारी छटा के दर्शन भक्त कर सकेंगे। यह पूजा पुरे धूम – धाम से छठियार तक मनाया जायेगा जानकारी देते हुवे मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री एस एन यादव ने बताया कि हर साल कि तरह ही इस साल भी श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर में भव्य पूजा एवं आरती होगी। मंदिर के पुजारी पुरे विधि – विधान से मध्य रात्रि में भगवान श्री कृष्ण की पूजा करेंगे एवं जन्मोत्सव मनाएंगे। हालाँकि कोविड – 19 के कारण सामाजिक दुरी का भी विशेष ख्याल रखा जायेगा। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी श्री राजेश्वर दास जी के साथ मंदिर समिति के सचिव श्री रामाधार सिंह ,के एल यादव , जयप्रकाश सिंह, नगीना प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, राकेश कुमार एवं विकाश कुमार उपस्थित थे।