केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किक मार फुटबॉल टूर्नामेंट का किया उदघाटन,फुटबॉल प्रतियोगिता में 64 टीमें ले रहीं हिस्सा

Advertisements
Advertisements

 

झारखंड:- केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने सोमवार को कुचाई के जोबाजंजीर में नवयुवक संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उदघाटन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि कुचाई का पूरा क्षेत्र खेल के मामले में काफी उर्बर है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भी खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए कार्य कर रही है. श्री मुंडा ने अपने मंत्रालय की ओर कुचाई में एकलव्य आदर्श विद्यालय खोलने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि एकलव्य विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ चार तरह के खेलों को बढ़ावा दिया जायेगा. मौके पर उन्होंने वनाधिकार कानून को भी प्रभावी ढंग से लागू करने पर बल दिया. इससे पूर्व यहां पार्टी कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया.

Advertisements
Advertisements

इस प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने हिस्सा ले रही है. फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 25 अगस्त को होगा. फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 70 हजार रु, द्वितीय पुरस्कार 50 हजार रु, तृतीय पुरस्कार 30 हजार रु, चौथा पुरस्कार 20 हजार रु व पांचवें स्थान से लेकर आठवें स्थान तक की टीमों को दस-दस हजार रुपए नगद राशि दी जाएगी. मौके पर मुख्य रुप से पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा, मंगल सिंह सोय, जिप सदस्य जिंगी हेंब्रम, जिलाध्यक्ष विजय महतो, पूर्व जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, रामनाथ महतो, मंडल अध्यक्ष मंगल सिंह मुंडा, सांसद प्रतिनिधि लखीराम मुंडा, सत्येंद्र कुम्हार, अमित केशरी, केपी सेठ सोय, राजाराम महतो, अमिताभ सेनापति, अभिषेक आचार्या, मोजाहिद खान, डुमू गोप, आसु मुंडा, दुलाल स्वांसी, संगल सिजुई, लुरुबाम सोय, मंगल पांडेय, विवेका नंद प्रधान, नागेश्वर पांडेय, सोमा कालिंदी, शिवो कुम्हार, विवेकानंद सोय, ज्ञांती देवी, बेबी दास, सोमा कालिंदी, सुखदेव कुम्हार, सीताराम सरदार, गंगामनी मुंडा, जगमोहन सोय, लक्ष्मण होनहागा, नागेंद्र तांती, भागरथी महतो आदि उपस्थित थे.

You may have missed