आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक गांव, एक तिरंगा अभियान चलाया जाएगा

Advertisements
Advertisements

बिष्टुपुर /जमशेदपुर (संवाददाता ):- दिनांक 12 अगस्त को बिष्टुपुर स्थित डायग्नल रोड कार्यालय में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में अभाविप देशभर में 1 लाख गाँव में एक गांव, एक तिरंगा अभियान चला रहा है l आज विभाग का कार्यालय में प्रेसवार्ता कर इस अभियान की जानकारी प्रदेश सह मंत्री बापन घोष,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर कमलेश कुमार कमलेंदू, विभाग संयोजक शांतनु चक्रवर्ती और अभिषेक तिवारी ने दिया।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश प्रदेश सह मंत्री बापन घोष एक गाँव, एक तिरंगा अभियान एक स्वर्णिम अवसर है भारत वंदन का। हर गाँव में राष्ट्रीय चेतना के प्रसार का। इतिहास के द्वारा भुलाए गए स्वाधीनता संग्राम के योद्धाओं को उनका खोया गौरव वापस दिलाने का। यह एक ऐतिहासिक अवसर है माँ भारती के चरणों में शीष नवाने का। परिषद् के कार्यकर्ता गाँव गावँ जाकर झंडोतोलन करने वाली है।अभाविप समस्त देशवासियों से इस अभियान का हिस्सा बनने का आग्रह करती है, जिससे स्वाधीनता के असंख्य संघर्ष, असंख्य बलिदानों और असंख्य तपस्याओं की ऊर्जा पूरे भारत में एक साथ पुनर्जागृत हो।इस अभियान के तहत प्रांत उपाध्यक्ष डॉ कमलेश कुमार कमलेंदू ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों और क्रांतिकारियों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने का कार्य करेंगे ,जिन्हें इतिहास में मुख्य रूप से किसी कारणवश स्थान नहीं दीया गया l परिषद् स्थापना काल से ही राष्ट्र सर्वप्रथम के मंत्र आत्मसात करते हुए कार्य करते हुए आ रही है। इस निमित परिषद् के कार्यकर्ता इस अभियान में बढ़ चढ़ कर लगी हुई है। समस्त जनमानस से आग्रह करते है इस अभियान में सभी जुड़ कर परिषद् का वल को मजबूत करें ।विभाग संयोजक शांतनु चक्रवर्ती ने कहा कि आजादी मिलने के बाद ही हम सम्मान से, सुरक्षा से और स्वाभिमान से इस देश में जी रहे हैं ,नहीं तो आज से 75 वर्ष पूर्व हमें सम्मान ,समानता और सुरक्षा नहीं मिलता था l हमें हमारे ही देश में हम आजादी को दिलाने वाले और इस आजादी की लड़ाई में बलिदान को प्राप्त होने वाले हमारे अनेक को जी को याद कर रहे हैं और जितना अधिक से अधिक हम क्रांतिकारियों के जीवन के बारे उनकी वीरता के बारे और उनके अटूट देश प्रेम के बारे आज के युवाओं को बताने का काम कर रहे हैं और आगामी 1 साल तक 15 अगस्त 2020 से 2021 से 15 अगस्त 2022 तक हम विभिन्न कार्यक्रम अभाविप के बैनर तले पूरे देश भर में करेंगे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed