सैल्युट तिरंगा ने सेवा संकल्प सप्ताह के दुसरे दिन गौ की सेवा की और गौ सेवा का लिया संकल्प

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:- सैल्युट तिरंगा देश के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सेवा संकल्प सप्ताह मना रही है आज दुसरे दिन प्रदेश सचिव रवि शंकर तिवारी के नेतृत्व मे जिला की पूरी टीम के साथ संस्था ने जुगसलाई के टाटानगर गौशला मे जाकर केला,चोकर,और गुङ खिलाकर गौ की सेवा की और संकल्प लिया की भारतीये संस्कृती मे जिस गौ को माता का दर्जा दिया गया है हम अपनी गौ माता की सेवा करते रहेंगे।
Advertisements

Advertisements

कार्यकर्म मे मुख्य रूप से लोक आलोक और न्यूज़ भारत 20 के सम्पादक अभिषेक गौतम,ओम प्रकाश पाठक,अंकित सिंह,शलेन्द्र सिंह,नीरज ठाकुर,संस्था की और से मुन्ना यादव, सरस्वती साहू,पुष्पा पाठक,रेखा साहू,लसिका साहू,शुक्ला हलधर आदि का रहा ।
