आरएमएस स्कूल प्रबंधन पर फीस जमा नहीं करने पर बच्चों को स्कूल से निकालने का आरोप, सोनारी थाना में शिकायत दर्ज
जमशेदपुर : जमशेदपुर के स्कूलों में फीस वृद्धि को लेकर अक्सर विवाद होते रहते है. ताजा मामला सोनारी के आरएमएस स्कूल का है. स्कूल प्रबंधन पर फीस नहीं देने पर बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी देने का आरोप लगा है. इस मामले को लेकर अभिभावकों की एक टोली सोनारी थाना पहुंची जहां स्कूल प्रबंधन के खिलाफ लिखित शिकायत की है. शिकायत में बताया गया है कि झारखंड शिक्षा अधिनियम 2017 के अनुसार फीस समिति का गठन करने के दौरान अभिभावक की ओर से चार सदस्य होंगे पर आरएमएस स्कूल की ओर से स्कूल की आया डॉली यादव, टीचर गुरप्रित सिंह के साथ मिलकर 30 प्रतिशत फीस वृद्धी कर दी गई. इसके बच्चे स्कूल में ही पढ़ते है. इस समिति को जिला शिक्षा अधिक्षक की ओर से भंग कर दिया गया. बावजूद इसके स्कूल प्रबंधन द्वारा 30 प्रतिशत वृद्धि के साथ फीस जमा करने की धमकी दी जा रही है. फीस जमा नहीं करने पर बच्चों को स्कूल से निकालने की धमकी दी जा रही है.