मानगो नगर निगम के कचरा डंप करने पर मानगो जवाहर नगर में स्थानीय लोगों ने जमकर काटा बवाल।
जमशेदपुर:- मानगो जवाहर नगर के स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर कराया अपनी समस्याओं से अवगत । मानगो जवाहर नगर रोड नंबर 15 में जहां घनी आबादी है वहां मानगो नगर निगम के द्वारा पूरे मानगो के कचरे को लाकर डंप किया जा रहा है स्थानीय लोगों ने भाजपा नेता विकास सिंह को सूचना देकर बुलाया । स्थानीय लोगों ने विकास सिंह को बताया कि मानगो नगर निगम के द्वारा दो दिन से पूरे मानगों का कचरा गाड़ी में भर के यहां डंप किया जा रहा है कचरा इतना बदबूदार है हम सभी बदबू के चलते दो दिन से खाना नहीं खा पा रहे हैं साथ ही बगल में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी है पूरा प्लांट भी इसके चलते प्रदूषित हो रहा है स्थानीय लोगों ने बताया की एक ओर जहां देश में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर मानगो नगर निगम के द्वारा पूरे मानगो कचरा लाकर हमारे इलाके में डंप किया जा रहा है भाजपा नेता विकास सिंह ने संबंधित अधिकारियों से बात किया और ऐसा नहीं करने को कहा , मौके पर मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर अंशु कुमार पहुंचे और स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि दो दिन के भीतर यहां गिराया गया कचरा उठा लिया जाएगा साथ ही अब यह किसी प्रकार का कचरा नगर निगम के द्वारा नहीं गिराया जाएगा इसके साथ ही प्रदूषण ना फैले इसके लिए ब्लीचिंग का छिड़काव अभिलंब किया जाएगा । स्थानीय लोगों ने बताया कि कचरा गिरना अगर बंद नहीं होगा तो हम सभी बस्तीवासी पैदल उपायुक्त महोदय के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे । मौके में उपस्थित भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा नगर निगम के अधिकारी अपनी बात से मुकरेगें तो आंदोलन जन आंदोलन बन जाएगा। मौके में मुख्य रूप से विकास सिंह ,अमरिंदर पासवान, संदीप शर्मा ,अंबिका पांडे, राहुल यादव, विश्वनाथ दत्ता, भोला पांडे ,संजू देवी, मीना देवी, लक्ष्मी गोप, प्रमिला देवी, सपना देवी से उपस्थित थे।