कोल्हान विश्वविद्यालय के बीएड के semester 4 के छात्र छात्राओं द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के vc को नामांकन शुल्क तथा परीक्षा शुल्क में रियायत देने के संबंध में सौपा गया ज्ञापन

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- कोल्हान विश्वविद्यालय के बीएड के semester 4 के छात्र छात्राओं द्वारा कोल्हान विश्वविद्यालय के vc को नामांकनशुल्क तथा परीक्षा शुल्क में रियायत देने के संबंध में ज्ञापन सौपा गया । ज्ञात हो कि विगत कई माह पूर्व से ही सभी छात्र छात्राओं द्वारा फीस माफ करने के लिए विश्वविद्यालय को ज्ञापन दिया गया था परंतु उचित कार्यवाही नही होने के कारण आज सभी छात्र-छात्राओं विशविश्वविद्यालय परिसर में एकत्र हुए थे। कोरोना महामारी के कारण सभी छात्रों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है तथा फीस जमा करने मे असमर्थ है। इसी मांग को लेकर कुलपति को छात्र प्रतिनिधियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया इस मौके पर ग्रैजुएट कॉलेज जमशेदपुर महिला कॉलेज चाईबासा कोऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर बहारागोरा कॉलेज जामनीकांत b.Ed कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कुलपति महोदय द्वारा छात्र छात्राओं को नामांकन शुल्क में रियायत देने का आश्वासन दिया गया तथा 4 अगस्त को मीटिंग कर छात्रों की मांग पर उचित कार्रवाई किया जाएगा इस का आश्वासन दिया गया ।इस मौके पर रीमा, मधु, दिव्या ,हरी पॉल, विशाल आदि छात्र प्रतिनिधियों द्वारा कुलपति से मुलाकात की गई।

Advertisements
Advertisements
See also  समय की मार: जमशेदपुर में घटती लाइब्रेरी की संख्या, मोबाइल ने छीना पढ़ने का शौक...

You may have missed

WhatsApp us