मानगो मे शांति नगर को दो वार्ड में बांटने के मामले में शांति नगर विकास समिति ने दिया आंदोलन की चेतावनी

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- मानगो में सक्रिय समाजसेवी संस्था शांति नगर विकास समिति ने शांति नगर बस्ती को दो वार्ड में बांटने पर आपति जताया है । ज्ञात हो कि सूर्य मंदिर गेट के तरफ के भाग को वार्ड नंबर 11 और रोड से पश्चिम के भाग को वार्ड नंबर 36 में कर दिया गया है । जबकि समिति का कहना है कि  शांति नगर एक छोटा स बस्ती है फिर ऐसा आखिर क्यों किया गया । समिति का आरोप है कि इस मामले में मानगो नोटिफाइड एरिया ने सर्वे के माध्यम से बस्तिवासियों से सलाह भी नहीं लिया और अपनी मनमानी करते हुए गलत सीमांकन कर दिया गया है।समिति के लोगों का कहना है कि अगर इस पर ध्यान नहीं दिया गया और हमारे बस्ती को एक नहीं किया गया तो हम सभी बस्ती वासी अपने वोट का बहिष्कार करेंगे एवं इसके लिए पूरे आंदोलन करने पर भी विवश होंगे । इसलिए माननीय मंत्री महोदय से निवेदन है कि इसका ध्यान रखते हुए हमारे शांति नगर बस्ती को विखंडित ना होने दें।

Advertisements
Advertisements
See also  सीएसआईआर-एनएमएल, जमशेदपुर में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने छात्रों से की राज्य निर्माण में भागीदारी की अपील...

You may have missed