भारतीय तटरक्षक असिस्टेंट कमांडेंट पदों के लिए आवेदन शुरू, 14 जुलाई आखिरी तारीख

Advertisements
Advertisements

दिल्ली, ICG AC Recruitment 2021: भारतीय तटरक्षक यानि इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी) ने असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आईसीजी द्वारा असिस्टेंट कमांडेट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया रविवार, 4 जुलाई को शुरू की गयी और उम्मीदवार 14 जुलाई 2021 तक अपना अप्लीकेशन ऑनलाइन सबमिट कर पाएंगे। आईसीजी असिस्टेंट कमांडेट पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार, joinindiancoastguard.gov.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि भारतीय तटरक्षक द्वारा ने असिस्टेंट कमांडेंट के 50 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना (सं.01/2022) समाचार पत्रों में 26 जून को और रोजगार समाचार में 3 जुलाई 2021 को प्रकाशित हुई थी।

Advertisements
Advertisements

भारतीय तटरक्षक द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए जारी नोटिस के अनुसार असिस्टेंट कमांडेंट जनरल ड्यूटी के लिए 40 पदों और टेक्निकल (इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल) के लिए 10 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें से एसी जीडी के 11 पद और एसी टेक्निकल के 3 पद ही अनारक्षित श्रेणी में हैं, जबकि शेष पद आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी और ईडल्ल्यूएस) उम्मीदवारों के लिए हैं।

भारतीय तटरक्षक द्वारा असिस्टेंट कमांडेंट जनरल ड्यूटी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को 10+2 स्तर पर मैथ और फिजिक्स विषयों को पढ़ा होना चाहिए।

वहीं, असिस्टेंट कमांडेंट टेक्निकल पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को न्यूनतम 60 फीसदी अकों के साथ सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिग्री या डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, 10+2 स्तर पर मैथ और फिजिक्स विषयों को पढ़ा होना चाहिए।

You may have missed