लोगों के हुजूम के बीच कम पड़े कोविड-19 के टीके
कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- स्वास्थ्य कर्मचारी के काफी मेहनत के बाद तथा अधिकारियो के अथक प्रयास के बाद लोगों मे टीका लेने के प्रति उत्सुकता देखी गई है। यहां तक की सभी लोग त्योहारों की तरह कतारों में खड़े होकर वैक्सीन लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं। बृहस्पतिवार के दिन नगर पंचायत के पीएचसी मे तथा नगर पंचायत के हाई स्कूल में कोविड-19 का टीका पड़ा। जिसमें कुल जिले से 8 सौ टीके मिले थे। जोकि वैक्सिंग खत्म हो जाने के कारण लोगों को उदासीनता के साथ वापस आना पड़ा। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि पहले से लोगों ने उत्साह पूर्वक कोविड-19 का टीके लगवाने के लिए आ रहे है। वही निराश लौट रहे लोगों से प्रभारी ने कहा कि जैसे ही वैक्सीन पीएससी मे आएगी, वैसे ही इसकी सूचना आप सबों को दे दी जाएगी।