अभी भी 46 हजार नए मामले सामने आ रहे है रोजाना, पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक है
Advertisements
Advertisements
नई दिल्ली (एजेंसी) : स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के मामलों की पीक के बाद सक्रिय मामलों में 86 फीसदी की गिरावट गेखी गई है. क्लीनिकल प्रबंधन पर फोकस जारी रखने से रिकवरी रेट अब 97 फीसदी के आस-पास आ गया है.
Advertisements
Advertisements
अग्रवाल ने बताया कि हमने पिछले सप्ताह के मुकाबले कोरोना के मामलों में 13 फीसदी की कमी दर्ज की है. पर देश में अभी भी रोजाना औसतन कोरोना वायरस के 46 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि देश में अब तक 34 करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना की टीके की खुराक दी जा चुकी है. तीन मई को यह 81.1 फीसदी था. उन्होंने बताया कि देश के 71 जिले ऐसे हैं जहां पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से अधिक है.