उपायुक्त के अध्यक्षता में प्रसव पूर्व लिंग जांच तकनीक सलाहकार समिति की बैठक का किया गया आयोजन

Advertisements
Advertisements

चाईबासा :- पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल के अध्यक्षता तथा उप विकास आयुक्त श्री संदीप बक्शी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, अपर उपायुक्त श्री एजाज़ अनवर, सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्री शशीन्द्र बड़ाईक सहित मेडिकल एक्सपोर्ट/लीगल एक्सपर्ट, सोशल वर्कर एवं सामाजिक संस्था प्रतिनिधि के उपस्थिति में प्रसव पूर्व लिंग जांच तकनीकी सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त के द्वारा जिले में संचालित 15 अल्ट्रासाउंड केंद्रों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए सभी संचालकों को फॉर्मेट एच का ऑनलाइन एंट्री एवं क्लीनिक का जिओ टैगिंग सुनिश्चित करवाने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया।

Advertisements
Advertisements

बैठक में उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि प्रसव पूर्व लिंग जांच तकनीकी सलाहकार समिति का मूल उद्देश्य व्यावहारिक परिवर्तन लाना एवं कानून के उल्लंघन करने वाले को चिन्हित कर कार्रवाई करना है। उन्होंने बताया कि इस क्रम में सभी अल्ट्रासाउंड संचालकों को एवं प्रखंड स्तर पर चयनित सी.एच.ओ के माध्यम से महिला स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य महिला समूह को प्रशिक्षित किया जाए ताकि उनके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की अन्य महिलाओं में इस कानून के प्रति जागरूकता लाई जा सके। बैठक में उपायुक्त के द्वारा निर्देशित करते हुए कहा गया कि आगामी 2 दिवसों के अंदर राज्य से प्राप्त गाइडलाइन के तहत डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्शन एवं मॉनिटरिंग कमेटी के गठन की प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाए तथा प्रत्येक माह सलाहकार समिति के बैठक का आयोजन भी सुनिश्चित हो।

See also  सरायकेला में चंपाई सोरेन ने झामुमो के गणेश महाली को पछाड़ा, 35,493 वोटों की बढ़त

You may have missed