विधायक समीर मोहंती ने बिजली के चपेट मे आने वाले को अपने स्तर से दिया पाँच – पाँच हजार का मुआवजा , बिजली विभाग और उपायुक्त से दिलाया 25000 का मुआवजा …

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा / जमशेदपुर :- आज सुबह करीब दस बजे घर से अपने खेत जाने के क्रम मे बहरागोड़ा प्रखण्ड के मुटुरखाम पंचायत अंतर्गत जड़ापाल गाँव मे 11000 का विद्युत तार टूट कर गिरने से उसके चपेट मे आकर जाड़ापाल निवासी रंजीत हाँसदा, 26 वर्ष ओर धालबेरा निवासी कुंदन सोरेन 40 वर्ष का घटनास्थल पर ही निधन हो गया, इसकी सूचना मिलते ही बहरागोड़ा के स्थानीय विधायक समीर मोहंती घटनास्थल पर पहुँचे ओर अपने विधानसभा क्षेत्र के युवा नौजवानों के निधन पर दुख प्रकट किया साथ ही शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया, इस दौरान विधायक ने घटनास्थल से ही जिला के उपायुक्त एवं विद्युत विभाग के प्रबन्धक से दूरभाष पर बात कर तत्काल दोनों के आश्रितों को 25000,25000 हजार मुआवजा दिलाया और अपने स्तर से पाँच पाँच हजार रुपये देकर सहायता की, मौके पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता , इंस्पेक्टर राफेल मुर्मु, थाना प्रभारी कुमार सौरव, झामुमो नेता आदित्य प्रधान, ललित मांडी, समीर दास, प्रणव बेनर्जी, गौतम दास, विशाल बारिक, सुबोध हेम्ब्राम आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  टाटानगर स्टेशन के डायरेक्टर 30 सितंबर को होंगे रिटायर, दो दिनों पूर्व ही दे दी गई विदाई