शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ कोविड 19 वैक्सीसेनेशन को ले बैठक आयोजित की गई

Advertisements
Advertisements

नासरीगंज/रोहतास (संवाददाता ):-नासरीगंज नगर पंचायत में नासरीगंज नगर ईओ जुल्फेकार अहमद प्यामी की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र के सभी उच्च,मध्य,प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ कोविड 19 वैक्सीसेनेशन को ले बैठक आयोजित की गई।इस अवसर पर ईओ ने सभी शिक्षकों को टीकाकरण को ले लोगों को प्रोत्साहित करने एवं सत प्रतिशत टीकाकरण को ले प्रोत्साहित करने के में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं लोगों को समझाएं टिका आपके जीवन का चक्र है इससे हानि नहीं बलिक लाभदायक है।क्रोना से बचाव को ले टीकाकरण अतिआवश्यक है।इसे सभी लोग स्वयं लगाएं और दूसरों को भी टीकाकरण को ले प्रोत्साहित करें।सभी शिक्षक इसको कर्तब्य की तरह इसे गम्भीरता से लें लापरवाही बरतने वाले कारवाई के लिए तैयार रहेंगें।मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद,बीएचएम मुकेश कुमार,उच्च विद्यालय एचएम बादशाह अली,प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय एचएम रमेश कुमार समेत बड़ी संख्या में शिक्षक एवं टोला सेवक,तालीमी मर्कज केंद्र स्वयंसेवक,आशा कार्यकर्ता,जनवितरण प्रणाली के दुकानदार क्रोना गाइड लाइन का पालन करते हुए उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
See also  Pushpa 2 Trailer : पटना के गांधी मैदान में 'पुष्पा 2' का जोरदार ट्रेलर रिलीज, हजारों फैन्स का उमड़ा उत्साह

You may have missed