सुखविंदर को 25वाँ रक्तदान करने के लिए ब्लडबैंक ने किया सम्मानित
जमशेदपुर :- जुगसलाई के रहने वाले युवा समाजसेवी व वॉइस ऑफ ह्यूमैनिटी के सक्रिय सदस्य 24 वर्षीय सुखविंदर सिंह सग्गू को बुधवार की सुबह ब्लड बैंक के संजय चौधरी ने 25 बार रक्तदान करने के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया । सुखविंदर हर 3 महीने में रक्तदान करते है साथ ही कैंसर मरीज के लिए प्लेटलेट्स दान कर लोगो के जीवन बचाने के लिए लगातार सक्रिय योगदान समाज मे दे रहे है । सूखविन्दर ने अब तक 18 बार रक्तदान और 7 बार प्लेटलेट्स दान दिया है । कोरोनकाल महामारी में भी मरीजो के लिए जीवनरक्षक बने सूखविन्दर ने अब तक पिछले 1 साल में 600 लोगो से ज्यादा लोगो को रक्त,प्लाज़्मा व प्लेटलेट्स दिलवा कर लोगो की जान बचाने का कार्य कर समाज ने एक मिशाल पेश की है साथ ही समाज के हर वर्ग के लोगो को समय समय पर रक्तदान के लिए जागरूक करते रहते है,सूखविन्दर ने बताया कि पिछले साल जब से कोरोना ने दस्तक दी है तब से मरीजो को रक्त की कमी के कारण लगातार जूझना पड़ता है,ज्ञात हो कि सभी घर पर ही रह रहे है,बहुत कम लोग स्वेच्छा से घर से निकल रहे रक्तदान देने के लिए और सामाजिक संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन भी कम हो गए है इसे देखते हुए अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझ हर 3 महीने में रक्तदान करता हुँ और जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचाने की कोशिश भी लगातार जारी है ।