सीआइएसएफ ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस , सीनियर कमांडेंट हरिओम गांधी ने वर्ष भर में 13000 पौधे लगाने की किया घोषणा …

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :-  विश्व पर्यावरण दिवस-2021 के अवसर पर, CISF यूनिट UCIL जादूगोड़ा ने यूनिट के तीनों सेक्टरों में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान शुरू किया। श्री डी.घोष, निदेशक/वित्त, यूसीआईएल ने औपचारिक रूप से श्री राजेश कुमार, महाप्रबंधक (एस, पी एंड एमएस), श्री एसके शर्मा जीएम (संस्था/पेरा/प्रशा.) और श्री आदेश कुमार सैनी की उपस्थिति में जादूगोड़ा सेक्टर में कार्यक्रम का उद्घाटन किया , श्री हरिओम गांधी, सीनियर कमांडेंट सीआईएसएफ ने औपचारिक रूप से तुरामडीह सेक्टर में कार्यक्रम का उद्घाटन किया। खान प्रबंधक श्री एम महली ने नरवापहाड़ सेक्टर में अभियान का उद्घाटन किया। कर्मियों द्वारा तीन सेक्टरों में कुल 300 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर श्री हरिओम गांधी, सीनियर कमांडेंट सीआईएसएफ ने घोषणा की कि यूनिट के कर्मचारी वर्ष के भीतर 13000 पौधे लगाएंगे।

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा स्टील ने जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अत्याधुनिक शतरंज प्रशिक्षण केंद्र का किया उद्घाटन

You may have missed