Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड क्षेत्र के कोचस बाजार की एक महिला को उसकी बड़ी गोतमी ने लोहे की रॉड से हमला कर सर को फोड़ दिया। पीड़िता रीता देवी उम्र 40 वर्ष पति सुनील शाह ने बताया कि जब अपने घर में काम कर रहे थे, तभी मेरी बड़ी जेठानी पूजा देवी ने बतरस करने लगी जिसमें बात बिगड़ती गई और उन्होंने लोहे की रॉड से मेरी सर को फोड़ डाला। पता नहीं अभी कहां मेरी बड़ी जेठानी बार-बार मुझे ताना भी मरती थी और टॉर्चर भी करती थी जिससे मुझे उन पर गुस्सा आने लगा था। उन्होंने कहा मैं बेहोश होकर वहीं पर गिर पड़ी। जमीन पर गिरी महिला को पास-पड़ोस के लोगों ने इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया। वहां पहुंचने के बाद कर्मियों ने महिला के सर पर आधा दर्जन टांके लगाएं जिसमें उनके सिर से बाहर बह रहे खून को रोका गया। महिला की स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने सीटी स्कैन की जरूरत देख उसे बाहर रेफर कर दिया।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

You may have missed