जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित सब- इंस्पेक्टर घुस लेते गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के जादूगोड़ा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर (एसआइ) आलोक कुमार दुबे को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ता (एंटी करप्सन ब्यूरो-एसीबी) की टीम ने घुस लेते रंगेहाथ धर दबोचा. उसकी गिरफ्तारी परसुडीह थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल से हुई है, जहां वह एक केस को मैनेज करने के नाम पर पैसे ले रहा था, जहां पहले से घात लगाकर बैठे एसीबी की टीम ने उक्त पुलिस अधिकारी को धर दबोचा. बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार दुबे को जादूगोड़ा थाना कांड संख्या 22/2021 का अनुसंधान करने का प्रभार दिया गया था. यह कांड धोखाधड़ी और अमानत में खयानत यानी धारा 420, 406 के तहत दर्ज की गयी थी. इस मामले में हरविंदर पाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज था. उक्त केस को मैनेज करने के नाम पर 7000 रुपये घूस की रकम जादूगोड़ा थाना के उक्त पदाधिकारी मांग रहे थे. इसके बाद हरविंदर पाल सिंह ने एसीबी की टीम से संपर्क किया और फिर सौदेबाजी का नाटक रचा गया. रांची से आयी एक टीम ने आलोक कुमार दुबे से बातचीत की तो फोन पर बताया कि वह सड़क हादसे में मारे गये व्यक्ति का पंचनामा बनाने के लिए परसुडीह थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल में आये है. वहीं पर आ जाये, पैसे दे दें. इसके बाद तय स्थान पर सदर अस्पताल में हरविंदर पाल सिंह भी पहुंचे. साथ में एसीबी टीम का सदस्य भी थे. जैसे ही उन्होंने उक्त पुलिस पदाधिकारी को घूस की राशि दी, वैसे ही एसीबी की टीम ने उसको 7 हजार रुपये नगद के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. अब उसको जेल भेजने की तैयारी की गयी है. अब उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जायेगी.

Advertisements
Advertisements