Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला :- आज दिन मंगलवार को PD ITDA निदेशक श्री संदीप कुमार दोराई गुरु के द्वारा गूगल मीट के माध्यम से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्रीमती शोभा उपाध्याय, एसएमपिओ श्री नंदन उपाध्याय, IDSP डॉ भूपेश चंद्र महतो एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कई पत्रकार उपस्थित रहे। इस दौरान श्री दौराइबुरु के द्वारा पत्रकारों से वार्ता करते हुए सरायकेला खरसावां जिले में कोरोना से सम्बंधित जानकारी साझा किया गया।

Advertisements
Advertisements

उन्हेंने कोविड 19 से सम्बंधित बिंदुवार निम्नलिखित जानकारी साझा कि जिले में आज सैंपल टेस्ट कि संख्या- 1702 , संक्रमित पाए गये मरीजो कि संख्या- 46 , आज स्वस्थ हुए मरीजों कि संख्या- 51 , जिले में अब तक कोरोना से कुल मृत्यु- 63 , आज संक्रमित पाए गए मरीजों में , सरायकेला प्रखंड से 06 , खरसावां- 00 , राजनगर- 02 , कुचाई- 01 , चांडिल- 01 , ईचागढ़- 00 , नीमडीह- 00 एवं गम्हरिया प्रखंड से 36 व्यक्ति मिले।
आज किए गए कुल टीकाकरण- 1399

45+ लोगो को पहला डोज़- 215

45+ लोगो को दूसरा डोज- 91

18-44 वर्ष के लोगो को को आज पहला टिका- 1085

18-44 वर्ष के लोगो का अबतक कुल टीकाकरण- 9523

▪️ कन्टेनमेंट ज़ोन

सरायकेला अनुमंडल क्षेत्र में कुल एक्टिव कन्टेनमेंट ज़ोन- 792
चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में कुल एक्टिव कन्टेनमेंट ज़ोन – 166

होम आइसोलेसन में रह रहे संक्रमित मरीजों को आज वितरण किए गए मेडिकल किट- 40

▪️ बेड स्टेटस-

नन ऑक्सीजन युक्त बेड कि संख्या-193
उपयोग में- 14
खाली बेड कि संख्या- 179

ऑक्सीजन युक्त बेड कि संख्या- 188
उपयोग में- 50
खाली बेड कि संख्या- 138

See also  चांडिल रेलवे फाटक पर मालगाड़ी का इंजन बेपटरी

नन NIV और वेंटीलेटर बेड कि संख्या-10
उपयोग में-10
खाली बेड कि संख्या-00

वेंटीलेटर युक्त बेड कि संख्या-12
उपयोग में-11
खाली बेड कि संख्या-01
▪️ कोविड- 19 जिला नियंत्रण कक्ष स्टेटस-

आज कुल कॉल प्राप्त- 30

कोविड 19 टेस्ट एवं रिपोर्ट से सम्बंधित- 01

बेड कि आवश्यकता से सम्बंधित- 00

ऑक्सीजन के आवश्यकता से सम्बंधित – 00

डेड बॉडी डिस्पोजल से सम्बंधित- 01

मेडिसिन असिस्टेंट – 03

एम्बुलेंस से सम्बंधित- 00

कोविड 19 टीकाकरण से सम्बंधित- 20

अन्य- 05

सभी आउट गोइंग कॉल्स – 55

होम आइसोलेसन में रह रहे संक्रमित मरीजों से फोल्ल्वप – 44

चिकित्सीय परामर्श से संबंधित – 05
अन्य- 08

You may have missed