ICMR की संशोधित गाइडलाइंस के बाद पीपीएल आयोजन काउंसिल की बैठक में निर्णय, प्लाज़्मा डोनेशन ‘होल्ड’ पर, जारी रहेगा रक्तदान
◆ आईसीएमआर के निर्णय का PPL आयोजन पर नहीं पड़ेगा असर, अब ज्यादा रक्तदान पर फ़ोकस : कुणाल षाड़ंगी
◆ पीपीएल अब “पीपल प्रीमियर लीग”
◆ पीपीएल काउंसिल के निर्णय पर सभी टीमों ने जताई सहमति, अब केवल रक्तदान से बनेगी स्कोर
जमशेदपुर :- इंडियन काउंसिल फ़ॉर मेडिकल रिसर्चर (ICMR) द्वारा प्लाज़्मा थेरेपी को कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल से हटाये जाने के बाद जमशेदपुर में आयोजित पीपीएल ने भी जरूरी बदलाव किये। नम्या फाउंडेशन के संस्थापक और पीपीएल आयोजन काउंसिल के प्रमुख कुणाल षाड़ंगी ने इस आशय में पीपीएल से जुड़े काउंसिल सदस्यों और हिस्सा ले रही टीमों के संग मंगलवार सुबह वर्चुअल बैठक किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय पारित हुआ कि आईसीएमआर के गाइडलाइंस के आलोक में फिलहाल ‘प्लाज़्मा’ डोनेशन अभियान होल्ड पर रहेगी। लेकिन रक्तदान लगातार जारी रहेगी। इसके साथ ही पीपीएल के नाम मे भी आंशिक बदलाव को सहमति मिली है। ‘प्लाज़्मा प्रीमियर लीग’ के नाम से चर्चाओं में आई PPL अब से “पीपल प्रीमियर लीग” के नाम से संचालित होगी। कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि रक्तदान का उद्देश्य मानवता के लिए मानव द्वारा मानव के लिए है। पीपीएल के प्रमुख कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि ICMR के निर्णय का ‘PPL’ आयोजन पर अंश मात्र भी असर नहीं पड़ेगी। आयोजन में अब ‘प्लाज़्मा’ के बजाये रक्तदान कराने पर विशेष फ़ोकस होगा। बताया कि ‘प्लाज़्मा’ होल्ड पर होने से अब 6 रन नहीं मिलेंगे, बदले में यदि कोई टीम जरूरतमंद मरीज़ के लिए लाइव प्लेटलेट्स डोनेट करवाने में सफल होगी तो उनके स्कोर में 6 अतिरिक्त अंक जोड़ दिया जायेगा। बल्कि प्रत्येक रक्तदान के बदले टीम के स्कोर में 4 रनों की बढ़ोत्तरी होगी। संशोधित नियमों को मंगलवार से ही प्रभावी कर दिया गया। पीपीएल की ओर से कुणाल षाड़ंगी ने कहा की आयोजन को जमशेदपुर का भरपूर समर्थन मिल रहा है। वहीं प्रख्यात क्रिकेटर सौरव तिवारी, विराट सिंह के बाद कई और आईपीएल खिलाड़ियों ने इस शास्वत अभियान को समर्थन देने पर सहमति जताया है। इसके अलावे जल्द ही बॉलीवुड के कुछ नामचीन कलाकार भी जमशेदपुर के लोगों से बढ़चढ़कर रक्तदान और फ़िर वैक्सिनेशन कराने की अपील करेंगे। मंगलवार को संपन्न पीपीएल काउंसिल की बैठक में मुख्य रूप से कुणाल षाड़ंगी, अंकित आनंद, पूर्णन्दू शेखर पात्र, निधि केडिया, पूजा कुमारी सार्थक अग्रवाल, दिविज गंभीर, निखिल शारदा, शेखर सिंह, इंदरजीत सिंह, गौरव कुशवाहा, राज मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, सहित पीपीएल में हिस्सा ले रही सभी टीमों के कोच और कप्तान मौजूद रहें।