अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस ने चिन्मया स्कूल टेल्को में टीकाकरण केंद्र संचालन हेतु किया स्थल निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम श्री नीतीश कुमार सिंह एवं विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस श्री कृष्ण कुमार ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति अंतर्गत चिन्मया स्कूल टेल्को में टीकाकरण केंद्र बनाये जाने हेतु स्थल निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने वैक्सीनेशन कक्ष, ऑब्जरवेशन रूम, वेटिंग हॉल, महिला पुरुष के लिए अलग कतार तथा केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अगले 3 दिनों के अंदर इस केंद्र पर 18-45 आयु वर्ग के लिए टीकाकरण के शुभारंभ का प्रयास होगा। जिला उपायुक्त द्वारा उक्त केंद्र पर 500 लोगों के टीकाकरण हेतु आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया गया था जिसके तहत व्यवस्था का अवलोकन करते हुए तैयारी हेतु विशेष व्यवस्था तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं टोकन सिस्टम के आधार पर वैक्सीनेशन कार्य के सम्पादन हेतु सम्बन्धितों को निदेशित किया गया। गौरतलब है कि 18-45 आयु वर्ग में पंजीकरण के पश्चात ही टीका लगाया जा रहा है, चिन्मया स्कूल टेल्को में टीकाकरण केंद्र पर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के तहत स्लॉट बुकिंग किए गए लोगों को टीका लगाया जाएगा। वॉक इन की सुविधा नहीं मिलेगी। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम ने कहा कि 18-45 आयु वर्ग में टीका को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है इसलिए जिला प्रशासन का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा टीका केन्द्रों को वैक्सीनेशन की उपलब्धता को मद्देनजर रखते हुए शुरू किया जाए ताकि समयबद्ध तरीके से समस्त जिलेवासियों का टीकाकरण पूर्ण किया जा सके।

Advertisements
Advertisements

 

You may have missed