उपायुक्त के पहल पर मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर ने जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावां को उपलब्ध कराया 400 मेडिसिन किट

Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां:- कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रहे वृद्धि को देखते हुये जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावां ने कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए ऑक्सीजन सपोर्टेड एवं एम्बुलेंस की उपलब्धता एवं हम आइसोलेसन में रह रहे संक्रमित मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने हेतु लगातार प्रयासरत है। उपायुक्त सरायकेला-खरसावां श्री अरवा राजकमल के पहल पर आज उपायुक्त कार्यालय में मारवाड़ी महिला मंच, जमशेदपुर ने जिला प्रशासन सरायकेला-खरसावां को 400 मेडिसिन किट उपलब्ध कराया । जिसके लिए उपायुक्त ने मारवाड़ी महिला मंच को को धन्यवाद कहा । उपायुक्त ने जानकारी देते हुए बतया कि मारवाड़ी महिला मंच द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए 400 दवा पॉकेट में 200 दवा पॉकेट होम आइसोलेसन में रह रहे संक्रमित मरीजों एवं 200 दवा पॉकेट अस्पताल में एडमिटेड संक्रमित मरीजों के लिए पैक कराया गया है।

Advertisements
Advertisements

उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने इस कार्य के लिए मारवाड़ी महिला मंच,जमशेदपुर को साधुवाद दिया तथा कहा कोरोना जैसे महामारी में संक्रमित मरीजों को और बेहतर सुविधा प्रदान करने में सहयोग मिलेगा। उपायुक्त ने कहा कोरोना का संक्रमण गावों में भी बढ़ रहा है ऐसे में ग्रामीणों को जागरूक करते हुए पंचायत स्तर पर भी दवा पॉकेट उपलब्ध किया जायेगा जिससे ससमय डॉक्टर्स के सलाह पर संक्रमित मरीज को दवा दिया जा सकेगा।

उपायुक्त ने कहा जिले में आमजनों के सहयोग हेतु विभिन्न माध्यम से विभिन्न समिति/संगठनों उद्योग जगत एवं समाजिक कार्यकर्ता के द्वारा ऑक्सीजन सिलिंडर, दवा पॉकेट, फ़ूड पॉकेट जैसे आवश्यक समाग्री उपलब्ध कराया जा रहा है, जो सराहनीय है। ऐसे सभी संगठनों समिति उद्योग जगत एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ के प्रतिनिधीगण एवं पूरे टीम को मैं धन्यवाद देता हूँ ।

See also  अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष ने मंत्री को ज्ञापन सौंप कर जिला के स्वास्थ्य केंद्र की दयनीय स्थिति से कराया अवगत, की दुरुस्त कराने की मांग

उपायुक्त ने कहा मैं सभी गणमान्य जिलेवासियों से पुनः अपील करता हूं कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु साफ-सफाई के साथ फेस मास्क एवं हैंड सेनिटाइजर का उपयोग करें। अनावश्यक घर से बाहर ना निकले । संक्रमण के बढ़ते प्रसार को रोकने हेतु राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए दिशा निदेशो का ईमानदारी से पालन करें। तथा अपनी बारी आने पर अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में आकर कोविड-19 का टीका अवश्य लगवाए। कोविड का टीका पूरी तरह सुरक्षित एवं जनहित में है।

You may have missed