मानवहित और समाजसेवा के लिये फिर आगे आये पूर्व विधायक सह झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी,

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- जेम्को आजाद बस्ती की किरण देवी जो दो दिनो से टाइफायड से जूझ रही थी परिजनो ने TMH इमरजेंसी मे ले जाकर जांच कराया जिसमे कोबिड पॉजिटिव पाया गया , साथ ही ओक्सिजन लेवल 80 आ गया था TMH मे बेड न रहने के कारन डिस्चार्ज कर दिया था परिजनो ने उन्हे लाकर गुरुद्वारा साक्ची मे रखा था जहाँ उनकी हालत बिगड़ रही थी।उनके परिजनो ने चंदन दुबे के द्वारा भाजपा नेता रवि शंकर तिवारी से सम्पर्क किया। रवि शंकर तिवारी ने तुरंत ईसकी सूचना पूर्व विधायक सह झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी को दी उन्होने तुरंत मामले को संज्ञान मे लेते हुए मेड्रिटिना अस्पताल मे बेड उप्लब्ध करवाया। जहाँ उनका ईलाज शुरु कर दिया गया और वे अब पहले से ठीक है। परिजनो ने धन्यवाद दिया साथ ही समाज को ऐसा ही जनप्रतिनिधि चुनने की बाते भी कही।

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड के सिमडेगा में बेटे ने पिता को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, आपसी विवाद बना हत्या की वजह...

You may have missed