अनुमंडल दंडाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी का जिले के तमाम अनाज गोदामों में औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप। बढ़ाया गया गोदाम बंद करने का समय।

Advertisements
Advertisements

सरायकेला (एके मिश्र) : कोरोना महामारी के इस बढ़ते दौर में पूरे देश में अनाज आपूर्ति की बहुत बड़ी समस्या उत्पन्न होती जा रही है। जिसके तहत तमाम सरकारी अनाज की आपूर्ति सही एवं सुचारू ढंग से हो सके का निरीक्षण करने के लिए स्वयं सरायकेला अनुमंडल दंडाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी राम कृष्ण कुमार एक-एक डीलरों के यहां औचक निरीक्षण किया।जहां कुछ डीलरों को शो- कॉज भी किया गया है वहीं अनाज के गम्हरिया एवं सरायकेला गोदाम में भी अनुमंडल दंडाधिकारी के अचानक पहुंचने से हड़कंप सा मच गया तमाम मजदूर एवं कामगार सकते में आ गए मौके पर अनुमंडल दंडाधिकारी रामकृष्ण कुमार ने सरकार द्वारा मिल रहे अनाज के रख-रखाव का एक-एक कमरे में जाकर अवलोकन भी किया हालांकि गम्हरिया गोदाम में अनुमंडल दंडाधिकारी के अनुसार किसी भी प्रकार की कोई भी अनियमितता नहीं पाई गई वहीं पूर्व के आदेश अनुसार गोदाम का समय बढ़ाकर शाम को 5:00 बजे निर्धारित कर दिया गया पूछे जाने पर अनुमंडल दंडाधिकारी ने बताया की जिले में आपूर्ति की समस्या कहीं भी ना हो सके;अतः आम जनों की सुविधा के लिए कोरोना वॉरियर्स के रूप में गोदाम के तमाम मजदूर अपना श्रम दे रहे हैं अतः दोपहर 2:00 बजे तक सारा काम पूरा कर पाना संभव नहीं है इसी को देखते हुए समय बढ़ाकर आपूर्ति की सुविधाओं को आम जनों तक सुचारु रुप से पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। वही मौके पर मौजूद आपूर्ति विभाग के प्रबंधक अभिषेक हाजरा ने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा आवंटित गरीब कल्याण योजना के तहत जो अनाज वितरित किया जा रहा है उसी की उचित रखरखाव को देखने के लिए सरायकेला अनुमंडल दंडाधिकारी तमाम गोदामों का निरीक्षण कर रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

You may have missed