कोविड वार्डो में सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाए :- रानी गुप्ता
जमशेदपुर:- राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं जन कल्याण संगठन की प्रदेश महासचिव रानी गुप्ता ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है की कोरोना का इलाज कर रहे अस्पतालों में संक्रमण वार्डों में कैमरा लगा दिए जाए जिनका लाइव टेलीकास्ट अस्पताल परिसर के बाहर टीवी पर किया जाए इससे मरीजों के परिजनों को तसल्ली मिलेंगी . उन्होंने कहा कि ऐसा होने से पारदशीर्ता आएगी और बेवजह डॉक्टर, नर्स या अन्य कर्मचारी बदनामी से भी बचेंगे ओर मृत्यु संबंधी विवाद पर हंगामा की गुंजाइश भी खत्म हो जाएगी . उन्होंने कहा की अस्पताल में दुसरी बीमारियो के कारण भी लोगो की मौते हो रही हैं कोविड़ मरीजों को समय पर सारी सुविधाएं मिल रहीं हैं या नहीं मेडिकल स्टाफ के साथ क्या व्यवहार हैं, मरीज़ के परिजनों द्वारा लाए जाने वाला भोजन उनतक सही-सही पहुंच रहा या नही. मृत्यु की स्थिती में पार्थिव शरीर तुरंत हटाया जा रहा या नहीं ये सारी चीजे कैमरे से स्पष्ट हो जायगी. शिकायते मिलती है की मृत्यु के बाद भी पार्थिव शरीर घंटों यूं ही बेड पर पड़े रहते है जिनके अगल बगल बीमार मरीज होते है और शवो को देखकर उनका डर और बढ जाता है।