सरकार का बड़ा फैसला, 1 मई से कोरोना का टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग को भी मिल सकेंगा

Advertisements

नई दिल्‍ली: सरकार का  बड़ा फैसला पुरे देश में अब 1 मई से कोरोना का टीका 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग को भी मिल सकेंगा . पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से सोमवार को कोरोना स्थिति को लेकर की गई लगातार बैठकों के बाद केंद्र सरकार ने यह ऐलान किया. सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तीसरे चरण के तहत सभी व्‍यस्‍कों का टीकाकरण किया जाएगा.

Advertisements
Advertisements
Advertisements

गौरतलब है कि सोमवार को देश में कोरोना के एक दिन में 2,73,810 नए रिकॉर्ड  सामने आये है. देश के ज्‍यादातर राज्‍यों में कोरोना के केसों की संख्‍या बढ़ने के चलते कई राज्यों से ऑक्सीजन तथा दवाइयों की कमी की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं.

18 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का वैक्सीन के लिए कितनी कीमत चुकानी होगी या अभी तक प्रकास में नहीं आया है. इस पर सरकार जल्द से जल्द फैसला लेगी. आपको बता दें कि हाल ही के दिनों में दिल्ली, महाराष्ट्र समेत अन्य कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने यह मांग की थी कि कोरोना वैक्सीन की 45 से कम आयु सीमा वालो के लिए भी खोल दिया जाए.

You may have missed