आज से शुरू होगा नहाय – खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व

Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज । आज से चैती अर्थात वासंती नवरात्रि पर्व के दौरान चैती छठ महापर्व शुरू हो रहा है । चैती छठ 16 अप्रैल से आरंभ होकर 19 अप्रैल तक चलेगा । यह पर्व चार दिनों तक चलता है । छठ महापर्व की शुरुआत नहाय-खाय के दिन से होती है । आस्था का महापर्व छठ साल में दो बार मनाया जाता है । यह पर्व चैत्र माह में और कार्तिक माह में मनाया जाता है । छठ महापर्व 16 अप्रैल 2021 दिन शुक्रवार को चतुर्थी तिथि के दिन नहाय-खाय किया जाएगा । वहीं 17 अप्रैल दिन शनिवार को पंचमी तिथि में खरना होगा । इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम में गुड़ वाली खीर का प्रसाद बनाकर सूर्य देव की पूजा करने के बाद इसी प्रसाद के साथ कुछ खाया जाता है ।

Advertisements
Advertisements

छठ पर्व की तिथियां : नहाय-खाय तिथि : 16 अप्रैल 2021( शुक्रवार )

खरना तिथि : 17 अप्रैल 2021( शनिवार )

शाम के पहला अर्घ्य की तिथि : 18 अप्रैल 2021( रविवार )

सुबह के दूसरा अर्घ्य की तिथि : 19 अप्रैल 2021( सोमवार)

18 अप्रैल को दिया जाएगा सूर्य देवता को सायं काल का पहला अर्घ्य :

18 अप्रैल 2021 दिन रविवार को षष्ठी तिथि को सांयकाल में महिलाएं नदी और तालाब तट पर पहुंचकर सूर्य देवता को अर्घ्य देगी । फिर 19 अप्रैल सप्तमी तिथि को सुबह नदी और तालाब के तट पर पहुंचकर उगते सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा । इस व्रत को करने के नियम इतने कठिन होते हैं कि इसी वजह से इसे महापर्व और महाव्रत के नाम से जाना जाता है ।