उप विकास आयुक्त ने मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना का किया समीक्षा
सरायकेला :- आज दिनांक 8 अप्रैल 2021 को उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गागराई ने कार्यालय कक्ष में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजना, विरसा हरित ग्राम योजना, आंगनवाड़ी एवं सामग्री आधारित योजनाओं का समीक्षा बैठक किया। इस दौरान श्री गागराई ने विरसा हरित ग्राम योजना योजना 2021-22 के सफल क्रियान्वयन हेतु डिस्ट्रिक ऐडवाईजरी कमिटी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने योजना अंतर्गत विभाग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों पर चर्चा करते हुए समयावधि में योजना को पूर्ण करने हेतु सभी पदाधिकारीयों/ कर्मचारीयों आपसी समन्वय स्थापित करते हुए योजना बद्ध तरीके से काम करने की बात कही। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार ने विभिन्न योजना अंतर्गत कार्य प्रगति का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए कार्य में प्रगति लाने हेतु निम्नलिखित निर्देश दिए-
बिरसा हरित ग्राम योजना/दीदी वाड़ी योजना
▪️ पूर्व के लंबित सभी कार्य (पीपीटी,सीपीटी घेराव इत्यादि) को जल्द से जल्द पूर्ण करें।
▪️ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी ओरिएंटल प्रोग्राम की सूची कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
▪️ओरिएंटेसन प्रोग्राम में बागवानी योजना के तहत अच्छे कार्य करने वाले बागवानी मित्र को शामिल करें, जिससे योजना के तहत नए लाभुकों को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित किया जा सके।
▪️ सभी बीपीओ दीदी बड़ी योजना एवं बिरसा हरित ग्रामीण (बागवानी) योजना का स्थल निरीक्षण करें। योजना के तहत अच्छे कार्य करने वाले किसानों पुरस्कृत करने हेतु चयन करें।
▪️ जेएसएलपीएस डीपीएम- दीदी बड़ी योजना अंतर्गत सीड्स वितरण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराए ।
▪️बागवानी योजना के तहत सभी कार्य पूर्ण करते हुए पौधा रोपण का कार्य जून माह से प्रारंभ करें।
आंगनवाड़ी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना
▪️ आंगनबाड़ी योजना अंतर्गत भवन निर्माण कार्य को नियमानुसार जल्द से जल्द पूर्ण करें।
▪️ आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य में आ रही समस्याओं का समाधान कर जल्द से जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करें।
▪️ भवनहीन आंगनवाड़ी केंद्र की सूची कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
▪️ भवन निर्माण कार्य का सभी बीपीओ स्थल निरिक्षण कर कार्य प्रगति का रिपोर्ट कार्यालय में उपलब्ध कराएं।
▪️ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगति लाने हेतु प्रखंड प्रखंड स्तर पर कार्य प्रगति की समीक्षा करें।
बैठक के अंत में श्री गागराई ने JE और AE के साथ वार्ता करते हुए ससमय स्कीम को ओगोइंग और क्लोज करने की बात कही। उन्होंने कहा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार अंतर्गत संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ के तहत सुपात्र लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु सभी पदाधिकारी व कर्मचारी अति संवेदनशील होकर कार्य करें।
बैठक में उपस्थिति- बैठक में उप विकास आयुक्त के अलावा डीआरडीए निदेशक श्रीमती उमा महतो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट एडवाइजरी कमेटी के सदस्य एवं सभी बीपीओ, जेई, एइ उपस्थित रहे।