ऐसे समस्त माता पिता को नमन जिन्होंने मंगल पाण्डेय जैसे वीर बलिदानियों को जन्म दिया- काले
नमन कार्यालय में पुरे गरिमा से मना मंगल पाण्डेय का बलिदान दिवस
जमशेदपुर :- आज नमन कार्यालय में पुरे गरिमा से वीर बलिदानी मंगल पाण्डेय का शहादत दिवस सम्पन्न हुआ। इस समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में जयप्रकाश राय , शहर के वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि ऐसे तमाम वीरों को नमन करना हमारा सौभाग्य है उन्होंने कहा की यह परम्परा नमन परिवार ने क़ायम रखी है यह हमारे लिये गर्व का विषय है । उन्होंने कहा कि धन्य है ऐसे वीरों की सोच जहां उन्होंने अपने प्राण से ज़्यादा राष्ट्र के गौरव को महत्व दिया ।
उपस्थित नमन संस्था के संरक्षक बृज भूषण जी ने कहा की हम सभी को अपने कर्तव्य का भी ध्यान रखने की ज़रूरत है सिर्फ़ अधिकार की बात करना बेमानी है।
कार्यक्रम के संस्थापक अध्यक्ष अमरप्रीत सिंह काले ने कहा आज ऐसे तमाम माता पिता को भी नमन करते है जिन्होंने ऐसे हज़ारों लाखों वीर बलिदानियों को जन्म दिया और जिनके शहादत के बदोलत राष्ट्र को अंग्रेज़ी हुकूमत से मुक्ति मिली और माँ भारती के शरीर को ग़ुलामी की बेड़ियों से मुक्ति मिली। काले ने ने कहा की आज हम प्रत्येक देशवासियों को राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने की आवश्यकता है ताकि सशक्त देश एवं समाज के निर्माण में हमारी भूमिका भी सूनिस्चित हो सके ।
कार्यक्रम संचालन धनुर्धर त्रिपाठी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन जुगून पाण्डेय ने किया।
इस अवसर पर नमन परिवार के महेश मिश्रा, विभाष मजूमदार ,अभिषेक पांडेय, विक्रम ठाकुर ,प्रिंस सिंह, शेखर मुखी, बिक्की तारवे ,रामा राव सागर चौबे, सूरज चौबे ,शशिकांत मुखी ,मन्नू ढोके, कार्तिक जुमानी, राजू कुमार ,सुरु पात्रों ,मनीष प्रसाद ,शुभम लाला ,सूरज साह,मनीष,दिपक सिंह,विनोद, राकेश भूमिज, प्रसेनजित कुमार महतो, गणेश चंद्रा ,गणेश दुबे, सूरज यादव ,विपुल,अनुज आदि कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।