Advertisements
Advertisements

सिदगोड़ा:- सिदगोड़ा स्थित पुस्तकालय में आज दो दिवसीय आर्ट वर्कशॉप का आयोजन किया गया. सीनियर आर्टिस्ट मधु झा तथा अमृता सेन के निर्देशन में आयोजित इस दो दिवसीय वर्कशॉप में शहर के 10 युवा प्रतिभाओं ने भाग लिया. इन्होंने शाम 4:00 बजे से 7:00 बजे तक विविध रूप रंग के फाइन आर्ट की कलाकृतियां तैयार कीं. कार्यक्रम में प्रतिभागी के रूप में प्रदीप रजक, रूपा झा, जर्मन सामाड़, सुरेंद्र लेयांगी, अनंत सिंह, अविनाश कुमार शर्मा, विवेक कुमार, रिया नंदन, प्रज्ञान सिंह राठौर, चित्रलेखा इत्यादि ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अंकुर सारस्वत, अक्षर अनंत, तरुण कुमार, अभिषेक एवं खुशबू का विशेष योगदान रहा.
कार्यक्रम का संयोजन डॉ आशुतोष झा ने किया. यह वर्कशॉप कल अर्थात रविवार को भी संध्या 4:00 बजे से 7:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान सीनियर आर्टिस्ट ने बताया कि आज के युथ के साथ गृहिणी भी कला के क्षेत्र में बढ चढकर हिस्सा ले रही है.  बता दें कि कला के क्षेत्र में भी लोग अपनी करियर बना सकते है.

Advertisements
Advertisements
See also  टाटा स्टील यूआईएसएल ने कदमा में 1000 केएलडी पैकेज्ड सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन, पर्यावरणीय स्थिरता की ओर एक कदम

You may have missed