लॉकडाउन में नौकरी छूटने पर यूट्यूब से सीखा नकली नोट बनाना, 57 हजार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।
झारखंड / जमशेदपुर (संवाददाता ):- जमशेदपुर के मानगो निवासी आफताब पिछले करीब डेढ़ माह से मानगो में किराये का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। वह मूल रूप से कंप्यूटर और मोबाइल बनाने का काम करता था, लेकिन नौकरी छूटने के बाद वह बेरोजगार हो गया था। इस दौरान उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा, जिसमें नकली नोट बनाने के तरीके को बताया गया था। उसके बाद वह उस वीडियो को देखकर नकली नोट के धंधे से जुड़ गया ,इस संबंध में एसएसपी डॉ तमिलवानन ने बताया कि शनिवार को जुगसलाई के एक फल दुकानदार से फल लेने के बाद रुपये को लेकर बहस हो रही थी। उसी दौरान जुगसलाई पुलिस के एक पदाधिकारी ने उन दोनों को शांत करने के लिए रुके। जहां नकली नोट के बारे में जानकारी मिली।नकली नोट मिलने के साथ ही जुगसलाई पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर लिया। फिर रविवार की देर रात अफताब के घर में छापेमारी कर 100, 500, 50 रुपये के नकली नोट, कई सर्टिफिकेट, स्कैनर मशीन, स्टेशनरी के सामान, कंप्यूटर आदि बरामद किया गया।