अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला ने लिया कोविड 19 का दूसरा टिका , वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है, निःसंकोच होकर टीका लगायें: अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला
सरायकेला :- सदर अस्पताल सरायकेला सेशन साइट में अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्णा कुमार ने कोविड 19 वैक्सीन का दूसरा डोज टीका लगवाया। वैक्सीन का दूसरा टीका लेने के बाद उन्होंने 30 मिनट तक ऑर्ब्जवर रुम में बिताया । इस दौरान उन्होंने कहा कि वैक्सीन लेने के बाद किसी भी प्रकार से दिक्कते महसूस नहीं हो रही है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी ने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण में वैसे लोग जिनकी उम्र 60 वर्ष है या इससे अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। साथ ही 45 वर्ष से 59 वर्ष के उम्र वाले वैसे लोगों जो हदृय रोग से संबंधित, कैंसर, किडनी लीवर, 10 वर्ष से अधिक मधुमेह बीमारी से ग्रासित, एड्स, कैंसर, सिरोसिश, अस्थमा, लिम्फोमा, ल्युकेमिया व विभिन्न बीमारियों से ग्रासित दिव्यांग कों कोविड का टीका लगाया जा रहा है, वैसे सभी लोग निःसंकोच होकर कोविड का टीका लगाये। यह पूरी तरह से सुरक्षित टीका है। किसी भी प्रकार के अफवाहों पर ध्यान न दें।