सरकारी अस्पतालों में फ्री तो वही निजी अस्पतालों में रु० 250 में मिलेगी कोरोना वैक्सीन …

Advertisements
Advertisements

नई दिल्ली (एजेंशी): कोरोना महामारी के दौरान पुरे देश में कोरोना टीकाकरण को लेकर केंद्र सरकार ने पहले से ही कहा है कि सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण मुफ्त होगा. परंतु अब निजी अस्पतालों में टीकाकरण को लेकर भी स्थिति स्पष्ट हो गई है. केंद्र सरकार ने शनिवार को जानकारी दी है कि कोरोना टीकाकरण केंद्र के रूप में काम कर रहे निजी अस्पताल में प्रति व्यक्ति प्रति खुराक 250 रुपये लिए जाएंगे. बता दें कि केंद्र सरकार की घोषणा से कुछ देर पहले गुजरात सरकार ने भी निजी अस्पताल के लिए वैक्सीन की कीमत तय की थी। इसके तहत यहां भी राज्य के लोगों को निजी अस्पताल में 250 रुपये चुकाने होंगे, वहीं सरकारी अस्पताल में यह मुफ्त में मिलेंगी. शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि छह राज्यों- महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, तमिलनाडु और गुजरात में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई. इनमें से महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

Advertisements
Advertisements

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक निजी क्षेत्र की भागीदारी को बढ़ाया जा रहा है. आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई के तहत लगभग 10,000 अस्पताल और सीजीएचएस के तहत 687 अस्पताल का राज्यों द्वारा कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में उपयोग किया जा सकता है. राज्यों में सीवीसी के रूप में राज्य सरकारें स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के तहत सभी निजी अस्पतालों का उपयोग कर सकती हैं. उनको इसके लिए स्वतंत्रता दी गई है.इस फॉर्म में रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर यह प्रमाणित करेगा कि लिखी गई 20 पुरानी गंभीर बीमारियों में से इस व्यक्ति को कम से कम कोई एक बीमारी है.

You may have missed