झारखंड में ‘लखटकिया सोना’ ने बढ़ाया आम लोगों का पसीना, शादियों पर पड़ा असर, 4 साल में कीमत हुई दोगुनी…

0
Advertisements
Advertisements

एक वक्त था जब सोना ज़ेवरों की शोभा बढ़ाता था, आज वही सोना आम आदमी की जेब पर बोझ बनता जा रहा है। झारखंड समेत पूरे देश में सोने की कीमतें लगातार ऊंचाई छू रही हैं। 22 अप्रैल 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत 1 लाख के पार पहुंचकर ₹1,01,600 प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि अब तक की सबसे ऊंची दरों में से एक है।

Advertisements
Advertisements

शहनाई से पहले बजा बजट का बाजा!
जिन घरों में शादी-ब्याह की तैयारियां चल रही थीं, वहां अब बजट की चिंता सर चढ़कर बोल रही है। एक साल पहले, 22 अप्रैल 2024 को यही सोना ₹75,820 प्रति 10 ग्राम था—यानि सिर्फ एक साल में ₹25,780 प्रति 10 ग्राम की छलांग!

चार साल में कीमत लगभग दोगुनी:
अगर पीछे लौटें तो 19 अप्रैल 2021 को यही 24 कैरेट सोना ₹51,160 प्रति 10 ग्राम था। यानी चार साल में इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो चुकी है। वहीं, 22 कैरेट सोना भी ₹46,900 से बढ़कर ₹90,390 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।

क्या आगे और बढ़ेगा भाव?
विशेषज्ञों की मानें तो डॉलर की कमजोरी और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण सोने की कीमतों में अस्थायी उतार-चढ़ाव तो होंगे, लेकिन लंबी अवधि के लिए सोना अब भी एक मजबूत निवेश विकल्प बना हुआ है।

See also  जमशेदपुर: जमीन की घेराबंदी को लेकर बस्तीवासियों ने डीसी से की शिकायत, भू-माफियाओं पर कार्रवाई की मांग...

Thanks for your Feedback!

You may have missed