1 मई से झारखंड में बिजली होगी महंगी, प्रति यूनिट दर में 1 रुपये तक की बढ़ोतरी संभव…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क – झारखंड के लोगों को 1 मई से बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी का सामना करना पड़ सकता है। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) 30 अप्रैल तक नया बिजली टैरिफ जारी कर सकता है, जिसे 1 मई से लागू किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, बिजली की दरों में 50 पैसे से लेकर 1 रुपये प्रति यूनिट तक की वृद्धि हो सकती है।


वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं को 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली मिल रही है, जिसे बढ़ाकर 8.65 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया है। वहीं, फिक्स्ड चार्ज को भी 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने की तैयारी है।
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने आयोग को इस प्रस्ताव पर जनसुनवाई के बाद सभी आपत्तियों का जवाब भी सौंप दिया है। बीते वर्ष टैरिफ में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी, इस कारण इस बार बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।
बिजली दरों में यह वृद्धि आम जनता की जेब पर सीधा असर डालेगी और घरेलू बजट को झटका दे सकती है।
