चक्रधरपुर स्टेशन पर विकास कार्य से रेल यात्रियों को होगी परेशानी, 13 जोड़ी ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसल…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क: साउथ इस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को लेकर काम कराए जाने से इस रेलखंड की 13 जोड़ी यात्री ट्रेनों को 24 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है. रेलवे की ओर से बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन का काम भी कराया जाएगा. इसको लेकर ट्रेनों को रद्द किया गया है. कुछ ट्रेनों को 19 अप्रैल तक के लिए भी रद्द किया गया है.


19 अप्रैल तक रद्द रहने वाली ट्रेनों में टाटानगर से बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी, संतरागाछी- जबलपुर एक्सप्रेस, संतरागाछी- पुणे एक्सप्रेस, बिलासपुर- पटना एक्सप्रेस, हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस, एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस शामिल हैं. इसी तरह से पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 21 अप्रैल तक, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 19 अप्रैल तक, मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 24 अप्रैल तक कैंसल रहेगी.
