गोविंदपुर के यशोदानगर में बिजली तार से जला 8वीं का छात्र है सही-सलामत

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर । शहर के गोविंदपुर के यशोदानगर में हाई टेंशन बिजली तार से झुलसा अनुभव अब खतरे के बाहर है. घटना के बाद लोगों ने उसे ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया था. अभी-अभी जानकारी मिली है कि उसकी हालत अब खतरे के बाहर है. घटना के बाद गोविंदपुर के ही नहीं बल्कि पूरे शहर के लोग अनुभव के ठीक होने की दुआ मांग रहे थे. घटना के बारे में जानकारी लेने पर यह बात सामने आई है कि घटनास्थल के पास कुछ लड़के पतंग उड़ा रहे थे. उस पतंग को तांबे की पतली तार से बांधा गया था. पतंग उंचाई पर जाकर जब हाई टेंशन तार से टकराई तब तार ब्लॉस्ट होने के साथ-साथ आग का गोला बनकर जमीन पर गिरा था. उस गोले का शिकार अनुभव हुआ था.

Advertisements
Advertisements

घटना के तत्काल बाद बच्चे वहां से भाग खड़े हुए थे, लेकिन बड़े-बुजुर्गों को जब घटना की जानकारी मिली थी तब वे दौड़कर मौके पर पहुंचे और जल रहे अनुभव पर बालू फेंककर व अन्य तरह से आग को बुझाने का काम किया और उसे लेकर टीएमएच पहुंचे थे. अनुभव 8वीं कक्षा का छात्र है. उसके पिता फल बेचकर किसी तरह से परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. अगर उसकी मां की बात करें तो वह कैंसर से पीड़ित हैं. कुल मिलाकर परिवार की आर्थिक हालत काफी नाजुक है.

See also  गम्हरिया में इंडिगो कंपनी सील करने पहुंची बैंक टीम बैरंग लौटी

Thanks for your Feedback!

You may have missed