उत्क्रमित उच्च विद्यालय जंझिया में 86 विद्यार्थियों ने दिया परीक्षा

Advertisements

Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता ):- बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय जंझिया में मंगलवार को क्षेत्र के बेनाशोली,लोधनवाणी,बारासती व पारुलिया उच्च विद्यालय की 86 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया. इस दौरान एक परीक्षा तीन अनुपस्थित पाया गया. स्कूल के शिक्षक आदित्य करण ने बताया कि मंगलवार को स्कूल में कदाचार मुक्त परीक्षा हुई. बताया गया कि मंगलवार को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, साइंस के अलावे शैक्षणिक गतिविधियों की परीक्षा भी आयोजित हुई.मौके पर प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, मोहम्मद बरकत अली, तपस रंजन महापात्र, भूपेन चंद्र पात्र, बीथिका प्रधान, उज्जवल कुमार दे, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.
Advertisements

Advertisements
