Advertisements

बहरागोड़ा (संवाददाता):-बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत खंडामौदा प्लस टू उच्च विद्यालय में 31 जनवरी 2022 को विद्यालय का 83 वां स्थापना दिवस मनाया। विद्यालय में कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए स्थानीय शिक्षा प्रेमी , समाज सेवी , मुखिया , उप मुखिया ने विद्यालय में स्वर्गीय तारापद षडंगी के प्रतिमूर्ति में एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका को उपस्थिति में माल्यार्पण कर विद्यालय के प्रतिष्ठाता को श्रद्धाजंली अर्पित किया गया। इस मौक़े पर प्रधानाध्यापक हिमांशु प्रहराज , मुखिया लक्ष्मी रानी मुंड़ा, उपमुखिया शशांक शेखर पाल , पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दिनेश कुमर षड़ंगी समाजसेवी हरिपद पाल , मृत्युंजय माईती , भूतनाथ बेरा , शिक्षा प्रेमी मनोरंजन गिरी , वेणुधर मण्डल , आकुल बाग एवं शिक्षक मृणालकांति घोष , जमुना प्रसाद माहासी , कमल पड़िहारी , उत्पल दास,प्रणब कुमार बेरा आदि उपस्थित होकर माल्यार्पण किये। विद्यालय के प्रधानाध्यापक हिमांशु प्रहराज ने कहा कि कोविड़ 19 के चलते प्रतियोगिता, पुरस्कार वितरण एवं खेलकूद आदि कार्यक्रम नहीं हो सका। अगले वर्ष सभी प्रकार के प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के कोई सारे विद्यार्थि भी उपस्थित हुए।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आउटबोर्ड लॉजिस्टिक्स सेफ्टी टिम के द्वारा 36 वाँ नेशनल रोड सेफ्टी का हुआ आयोजन

You may have missed