8 घंटे, 100 सवाल और हाई प्रोफाइल लोगों के नाम… गैंगस्टर रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड ने पूछताछ में उगले कई राज…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-थाईलैंड से डिपोर्ट (Deport from Thailand) होने के बाद स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड काजल झा को नोएडा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. इसके बाद दोनों से 8 घंटे तक पूछताछ की गई. पुलिस ने रवि काना और काजल झा से 100 सवालों के जवाब मांगे. दोनों ने कई बड़े सफेदपोशों के नाम लिए हैं. पुलिस का कहना है कि जो नाम सामने आए हैं, उनसे भी पूछताछ की जाएगी
रवि काना और उसकी गर्लफ्रेंड सेक्रेटरी काजल झा (Ravi Kana and Kajal Jha) को थाईलैंड से डिपोर्ट करने के बाद ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इसके बाद पुलिस ने दोनों से 7 से 8 घंटे तक पूछताछ की. रवि काना और काजल से पुलिस ने 100 सवालों के जवाब मांगे. बताया जा रहा है कि पूछताछ के दौरान दोनों ने कुछ सफेदपोश लोगों के नाम का जिक्र भी किया है, जो उसके स्क्रैप के काले धंधे में शामिल हैं. पुलिस ने ये नाम अपनी केस डायरी में भी दर्ज किए हैं. रवि काना और काजल झा को कोर्ट में पेश करने के बाद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisements

बता दें कि दिसंबर 2023 में नोएडा के थाना 39 में रवि काना के खिलाफ एक युवती ने केस दर्ज कराया था. युवती ने आरोप लगाया था कि उसे नौकरी दिलवाने के बहाने एक मॉल की पार्किंग में ले जाया गया, जहां गैंगरेप किया गया. इस केस के बाद रवि काना की मुश्किलें बढ़ने लगीं. ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने में भी रवि काना पर केस दर्ज किया गया. इसके बाद रवि काना अपनी गर्लफ्रेंड काजल के साथ थाईलैंड फरार हो गया था।

Thanks for your Feedback!

You may have missed