आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती गश्ती के दौरान 79 पुड़िया ब्रॉउन शुगर के साथ पकड़ाई महिला तस्कर

0
Advertisements

आदित्यपुर (संवाददाता ):-सरायकेला खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत आज शनिवार मुस्लिम बस्ती एच् रोड़ में महिला पुलिस गश्ती के दौरान किसी अंजान महिला पर शक का संदेह होने से महिला को रोकने की कोशिश की गई पर महिला ने पुलिस कर्मी को देख भागने लगी उसी उपरांत तत्परता दिखाते हुए महिला पुलिस दल बल के साथ महिला को दौड़ा कर धर दबोचा. बता दे पूछताछ के दौरान महिला का नाम अख्तरी खातून उम्र 21 वर्ष पिता स्व कुर्बान अली बताई है महिला की तलाशी के क्रम में दाहिने हाथ में सफेद कागज के अन्दर कागज में लिप्टा 79 पुडिया ब्राउन शुगर बरामद हुई जिसकी कुल वजन 05:80 ग्राम है.बता दे महिला ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ब्राउन शुगर रखने एवम बेचने के अपराध को स्वीकार किया है.गिरफ्त में आई महिला को न्यायालय अभिरक्षा भेज दिया गया है.

Advertisements

छापामारी दल में शामिल सदस्य

पु०नि० सह थाना प्रभारी आदित्यपुर राजन कुमार,पु०अ०नि० अखिलेश कुमार,पु०अ०नि० करुणा कुमारी ,पु० अ०नि० प्रेमलता कुमारी,पु०अ०नि० राजु राणा,पु०अ०नि० अरुणकान्त पाण्डेय,आ0/08 जितेन्द्र चौहान,आ0/170 सरवन कुमार ,आदित्यपुर थाना सशस्त्र बल मौजूद थे.वही थाना प्रभारी राजन कुमार ने साफ साफ लफ्जो में कहा अपराधी सम्भल जाए वरना अंजाम खुद तय कर ले.

See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

Thanks for your Feedback!

You may have missed