जिले के बहरागोड़ा, चाकुलिया व धालभूमगढ़ प्रखंड में पड़े 75.72 प्रतिशत वोट

0
Advertisements

Jamshedpur:- जिले के बहरागोड़ा, चाकुलिया और धालभूमगढ़ प्रखंडों में आज दूसरे चरण का मतदान किया गया. इसमें कुल 75.72 प्रतिशत वोट पड़े. इसमें से धालभूमगढ़ में 76.75 प्रतिशत, चाकुलिया में 76.71 प्रतिशत और बहरागोड़ा में 74.61 प्रतिशत मतदान हुआ. मतदान में पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की भीड़ ज्यादा रही. साथ ही महिलाओं का प्रतिशत भी ज्यादा ही रहा. तीनों प्रखडं की बात करें तो कुल 256377 लोगों ने वोट किया. इसमें महिलाओं की संख्या 98207 हैं.

Advertisements

बहरागोड़ा प्रखंड को छोड़ बारी में महिलाएं आगे

बहरागोड़ा प्रखंड को छोड़कर बात करें तो चाकुलिया और धालभूमगढ़ में महिलाओं ने पुरूषों के अपेक्षा ज्यादा अपने मतों का प्रयोग किया. चाकुलिया में 86279 मतदाता है. इसमें पुरूष 43032 और महिला मतदाता 43257 हैं. धालभूमगढ़ में 48426 वोटर हैं. इसमें पुरूष 23937 और महिलाएं 24489 हैं. बहरागोड़ा में 61897 पुरूष और 59765 महिला मतदाता हैं. देर शाम तक बैलेट बॉक्स वज्रगृह पहुंच गया. बैलेट बॉक्स का रिसिविंग सेंटर (वज्रगृह) घाटशिला कॉलेज को बनाया गया था.

See also  आदित्यपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह : अब बिना हेलमेट एवं बिना सीटबेल्ट वालों को नहीं मिलेगा पेट्रोल- डीजल - जिला परिवहन पदाधिकारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed